पटना साहिब के लिए 209 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना

WhatsApp Channel Join Now
पटना साहिब के लिए 209 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना


रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी से 209 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था गुरुवार को पटना साहिब के लिए रवाना हुआ।

जत्थे का नेतृत्व आशु मिड्ढा और नवीन मिड्ढा ने किया। श्रद्धालु हटिया स्टेशन से हटिया–पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस से शाम सात बजे रवाना हुए।

इसके पूर्व सभी श्रद्धालु कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में एकत्र हुए और जो बोले सो निहाल के जयकारों के साथ हटिया स्टेशन के लिए रवाना हुए। गुरु नानक सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर विदा किया और उनकी सुखद और सफल यात्रा की कामना की।

सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा ने बताया कि यह यात्रा एक वार्षिक परंपरा का हिस्सा है। इस अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु पटना साहिब सिखों के पांच तख्तों में से एक तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुंचते हैं।

वहीं मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि तीसरा और अंतिम जत्था 26 दिसंबर को दो बसों से रवाना होगा। इसका नेतृत्व मोहित मुंजाल और चंदन गिरधर करेंगे। साथ ही बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रात में श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story