गौशाला संघ की बैठक में 26 गौशालाओं को मिला 2.87 करोड़ का अनुदान

WhatsApp Channel Join Now
गौशाला संघ की बैठक में 26 गौशालाओं को मिला 2.87 करोड़ का अनुदान


रांची, 23 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक मंगलवार को रांची स्थित होटल बीएनआर में आयोजित की गई। बैठक में राज्य की 26 गौशालाओं के बीच चारा और अन्य सुविधाओं के लिए कुल 2 करोड़ 87 लाख रुपये का वितरण किया गया। इसमें ध्यान फाउंडेशन गोलोक धाम चकोलिया गोशाला को 2 करोड़ रुपये, कतरास और जमशेदपुर गोशाला को 10-10 लाख एवं अन्य गौशालाओं को 5 से 2 लाख रुपये तक का अनुदान दिया गया।

इसके अलावे बैठक में सर्वसम्मति से राजकुमार अग्रवाल को पुनः झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ का अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष आरके अग्रवाल ने कहा कि गौ सेवा केवल दायित्व नहीं बल्कि परम धर्म है। उन्होंने सरकार से पंजीकृत गौशालाओं को दिए जाने वाले वार्षिक अनुदान को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने, चारा और कुट्टी मद में सहायता बढ़ाने एवं गौशालाओं में पशु चिकित्सकों की अस्थायी नियुक्ति की मांग की।

मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राज्य में गौशालाओं की स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है और लक्ष्य है कि सभी गौशालाएं आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि केंचुआ खाद उत्पादन और चारा प्रबंधन से गौशालाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। बैठक की शुरुआत गौ पूजन और आरती से हुई। बैठक में गौवंश संरक्षण, गौशालाओं के संचालन, आहार, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता एवं चारा व्यवस्था जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक का संचालन महासचिव अनिल मोदी ने किया।

बैठक में राज्यभर से गौशाला संचालक, पदाधिकारी और गौ सेवा से जुड़े विशेषज्ञ बड़ी संख्या में मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story