फ्लावर शो में 200 फुलों की लगाई गई प्रदर्शनी

WhatsApp Channel Join Now
फ्लावर शो में 200 फुलों की लगाई गई प्रदर्शनी


रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। विन विभाग की ओर से शनिवार को मोरहाबादी स्थित नीलांबर-पीतांबर पार्क में दो दिवसीय फ्लावर शो और ऑर्गेनिक उत्पादों की प्रर्दशनी लगाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) संजीव कुमार उपस्थित हुए।

वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा मौजूद थे।

कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रजातियों के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा ऑर्गेनिक उत्पा्दों हल्दी, टमाटर, नींबू और चार क्षेत्रों के गुड के अलावा ड्राई फ्रूट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इन उत्पादों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई।

साथ ही मौजूद लोगों को टैरिस में लगने वालो सजावटी और विभिन्न प्रजाति के फूलों के रख-रखाव और अधिक फूल प्राप्त करने की भी जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी में फूलों के गमलों में अपने रसोई से निकले वेस्ट के उपयोग करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया।

हालांकि शनिवार को आहूत झारखंड बंद के कारण कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति कम देखने को मिली। लेकिन रविवार को कार्यक्रम में लोगों की भीड जुटने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story