करोडों रुपए के जेवर की डकैती कांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
करोडों रुपए के जेवर की डकैती कांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार


बोकारो, 30 जुलाई (हि.स.)। बोकारो के चास में स्थित ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। इस कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे भेज दिया और लूटा गया सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह मामला 23 जुन का है, जब‍ दिनदहाड़े चास के बाईपास रोड में स्थित आस्था ज्वेलर्स नामक दुकान में चार अज्ञात अपराधकर्मी ने हथियार का भय दिखाकर दुकान में रखे सोना और चांदी के जेवर सहित डेढ़ करोड़ रुपए की सम्पत्ति लूट ली थी।

इस कांड के उद्वेदन को लेकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था और इस टीम ने छापेमारी करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए सोने को बरामद किया गया था। वहीं इस कांड में शामिल रहे दो अन्‍य अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया तीन पीस हार, पांच पीस कंगन, चार पीस मंगलसुत्र, पांच पीस अंगुठी, कान का जेवर 25 जोड़ी, 19 पीस बिछिया,चांदी का तार 25 ग्राम सहित अन्य सामान को बरामद किया है।

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के नाम रोनित राय एसडीओ रोड थाना नगर, जिला वैशाली बिहार और नवीन कुमार सितामढी बिहार शा‍मिल है। इनकी निशानदेही पर कांड में लूटे लए सोने चांदी के जेवरात को अपराधियों के घर से बरामद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story