जेसीआई रांची के चुनाव संपन्न, अभिषेक जैन बने अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
जेसीआई रांची के चुनाव संपन्न, अभिषेक जैन बने अध्यक्ष


रांची, 08 दिसंबर (हि.स.)। जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची की नई कार्यकारिणी टीम-2026 का गठन सोमवार को संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अभिषेक जैन को सर्वसम्मति से नव-निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया, जबकि साकेत अग्रवाल को सचिव नियुक्त किया गया। यह जानकारी संस्था के प्रवक्ता आदित्य जालान ने दी।

नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद के लिए आदित्य जालान, अनुभव अग्रवाल, अनिमेष निखिल, रवि आनंद, निशांत मोदी और निखिल अग्रवाल का चयन किया गया। सह सचिव मनदीप सिंह और कोषाध्यक्ष के पद पर ऋषभ जैन का चयन हुआ।

निदेशक मंडल में ऋषभ जालान, अमन सिंघानिया, निखिल मोदी, ऋषभ छापड़िया, नितिन पोद्दार, उदित तुलस्यान, अमन पोद्दार, अग्निश मित्रा, किशन अग्रवाल, अनीश जैन, मयंक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, दीपक कुमार पटेल, रविकांत समोटा, अभिषेक नर्नोली, शुभम बुधिया, मोहित बागला, अंकित अग्रवाल, सृजन हेतमसरिया एवं अंकित मोदी को शामिल किया गया है।

चुनाव प्रक्रिया में मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी पूर्व अध्यक्ष विक्रम चौधरी, अमित खोवाल और गौरव अग्रवाल ने निभाई। तत्कालीन अध्यक्ष प्रतीक जैन ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक जैन को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में साकेत अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

चुनाव प्रक्रिया में पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, आनंद धानुका, अभिषेक केडिया, मनीष रामसिसरिया, नारायण मुरारका, अरविंद राजगढ़िया और दीपक कुमार अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story