कोडरमा में अवैध अभ्रक खनन रोकने के लिए छापेमारी, जेसीबी जब्त

कोडरमा में अवैध अभ्रक खनन रोकने के लिए छापेमारी, जेसीबी जब्त
WhatsApp Channel Join Now
कोडरमा में अवैध अभ्रक खनन रोकने के लिए छापेमारी, जेसीबी जब्त


कोडरमा, 13 जून (हि. स.)। कोडरमा ज़िले के वन परिक्षेत्र में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन कार्य जारी है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर जेसीबी जब्त किया है।

कोडरमा रेंज के क्षेत्र दक्षिणी सुरगी जंगल स्थित घटरवा माइंस में अवैध अभ्रक खनन को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने दक्षिणी सुरंगी की जंगल के नाला में छुपा कर जो जेसीबी रखी हुई थी, उसे जब्त कर वन परिसर लाया गया।

रेंजर ने बताया कि दक्षिणी सुरगी जंगल मे छापेमारी कर अवैध खनन करके नाला में जेसीबी मशीन छुपा दी गई थी। फिलहाल, जेसीबी मशीन जब्त कर ली गई लेकिन चालक फरार हो गया। इस मामले में अवैध खनन में लगे लोगों को चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि उन लोगों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर वनकर्मियों वनपाल प्रभारी उस्मान अंसारी, छत्रपति शिवाजी, दुर्गा महतो, सिकंदर कुमार के अलावा हजारीबाग से आयी टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

हिंदुस्थान समाचार/ संजीव/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story