कर्रा प्रखंड के छाता पंचायत मुख्यालय में लगा जनता दरबार

WhatsApp Channel Join Now
कर्रा प्रखंड के छाता पंचायत मुख्यालय में लगा जनता दरबार


खूंटी, 1 नवंबर (हि.स.)। जिले के कर्रा प्रखंड के छाता पंचायत मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सौजन्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर के साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। विभागों द्वारा लगे स्टॉल पर ग्रामीणों की समस्याओं और सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। मौके पर संबंधित विभाग द्वारा आवेदनों का यथासंभव निष्पादन करने का प्रयास किया।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिविर में आये ग्रामीण के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर लाभार्थियों से आवेदन लिए गये। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी और योजनाओं के प्रति जागरूक होने अपील की गयी। जनता दरबाार में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित स्टॉल पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। मौके पर समाजिक सुरक्षा वृद्धा/विधवा पेंशन के 24 आवेदन प्राप्त किए गए। इनमें 14 को तत्काल स्वीकृति दी गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में सावित्री बाई फूलो किशोरी समृद्धि योजना के 21 आवेदन प्राप्त किए गए। पीएम अबुआ आवास के 310, आयुष्मान कार्ड के चार, राशन कार्ड का एक, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के दो, मनरेगा जॉबकार्ड के 12 आवेदन प्राप्त किये गये। पशुपालन विभाग के स्टॉल में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 10 आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं जेएसएलपीएस के स्टॉल में फूलो झानो आशीर्वाद योजना के सात आवेदन प्राप्त किए गए। चिकित्सा शिविर में 48 ग्रामीणों की जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story