खूंटी नगर पंचायत में मनायी गयी जल दिवाली

WhatsApp Channel Join Now
खूंटी नगर पंचायत में मनायी गयी जल दिवाली


खूंटी, 8 नवंबर (हि.स.)। खूंटी नगर पंचायत में बधवार को जल दिवाली का आयोजन किया गया। इसके तहत भारत सरकार के निर्देश पर खूंटी नगर पंचायत में दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वाटर फॉर वुमेन और वुमेन फॉर वाटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जमुवादाग स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया। उन्हें जल शोधन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई।

मौके पर जुडको के प्रतिनिधियों ने जल स्रोत, जल शोधन, शोधन के दौरान जल में पाये जाने वाले विभिन्न पदार्थ, रसायनों और उनके शुद्धीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जुडको के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार चाहती है कि महिलाओं में शुद्ध पेयजल एवं पेयजलापूर्ति को लेकर सेंस ऑफ ऑनरशिप विकसित हो। कार्यक्रम में नगर पंचायत के प्रशासक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, सामुदायिक संगठनकर्ता, सीआरपी, स्वंय सहायता समूह की महिलाएं, जुडको के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story