जहरीला पदार्थ खाकर अधेड़ दंपति ने की आत्महत्या

जहरीला पदार्थ खाकर अधेड़ दंपति ने की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
जहरीला पदार्थ खाकर अधेड़ दंपति ने की आत्महत्या


पलामू, 4 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक प्रतिष्ठा तार तार होने के कारण अपनों से दूरी बनने पर एक अधेड़ दंपति ने आत्महत्या कर ली। मामला पलामू जिले के पाटन थाना के मनिका गांव का है। यहां के निवासी नवल किशोर दुबे (58) एवं चम्पा देवी (55) ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में लाया गया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग में पड़ोस गांव की दलित समुदाय की लड़की को भगा ले जाने का आरोपित सह दंपत्ति के छोटे पुत्र को लेकर गोतिया-परिवार के लोगों से दूरी बन गई थी। साथ ही मंझले बेटे का भी आपराधिक कृत्य में नाम आ गया था। सामाजिक प्रतिष्ठा पर अपनों के कारण लगातार आघात होने से दंपत्ति तनाव में चल रहा था।

पलामू जिले के बड़े कर्मचारी नेता नारद दूबे के पुत्र नवल किशोर दूबे व उनकी पत्नी सोमवार को दिन में करीब 11 बजे जहर खा लिये। जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को तत्काल मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना से परिजन समेत गांव व समाज के लोग काफी सदमे में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story