जैक बोर्ड 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा

जैक बोर्ड 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा
WhatsApp Channel Join Now
जैक बोर्ड 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा


रांची, 13 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इसे लेकर जैक ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है। मार्क्स फाइल भी तैयार कर ली गयी है। यह जानकारी जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को दी गयी है।

जैक सचिव सच्चिदानंद तिग्गा ने बताया कि 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। वहीं, इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य अभी कुछ जिलों में पूरा नहीं हो सका है। इस कारण इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मैट्रिक के साथ नहीं जारी होगा। इंटर का रिजल्ट 17 मई के आसपास जारी होने की संभावना है। इस बार मार्क्स फाइल तैयार करने में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसका लाभ रिजल्ट तैयार करने में मिल रहा है। जमशेदपुर में विवेकानंद हाईस्कूल में चल रहे मूल्यांकन केंद्र पर अब तक 2,744 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य नहीं हो सका है। इसमें अंग्रेजी की कॉपियां शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य सभी विषयों की कॉपियों की जांच हो चुकी है।

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में राज्यभर के 7,66,520 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी जिलों में कुल 1978 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मैट्रिक में 4,21,678 और इंटर में 3,44,842 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा छह फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चली। रांची जिले में करीब 70,000 छात्रों के लिए 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story