धनबाद में तीसरे दिन भी आईटी की रेड जारी, 300 करोड़ का अवैध निवेश लगा हाथ
धनबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। धनबाद में आईटी की टीम बुधवार से कोयला अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के कई ठिकानों पर छापेमारी तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। आईटी रेड दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक आवास में जारी है। दीपक पोद्दार के आवास और होटल वेडलोक गोविंदपुर, हार्डकोक भट्टा में रेड जारी है।इस दौरान 300 करोड़ का अवैध निवेश का हाथ लगा है, जिसमें 200 करोड़ दीपक पोद्दार और 100 करोड़ अनिल गोयल ने किया है।
बुधवार को आईटी को तीन करोड़ नगद मिले थे जबकि गुरुवार की छापेमारी के दौरान आईटी टीम को कुल पांच करोड़ नगद और 18 से 20 करोड़ के जेवरात हाथ लगे थे। यह आईटी की रेड 41 करोड़ टैक्स को लेकर की गई थी। इसके अलावा नगद, जेवर और अहम कागजात जब्त किए गये हैं।
आयकर विभाग के अनुसार दोनों उद्यमियों के 12 से अधिक लॉकर सील किए गए हैं। विभिन्न लोकेशनों में चल रही छापेमारी पूरी होने के बाद ही लॉकर खोला जाएगा। जब तक आयकर विभाग लॉकर की जांच नहीं करेगी, तब तक सील लॉकरों को खोला नहीं जा सकेगा। बड़ी संख्या में बैंक खाते भी मिले हैं। इन खातों की जांच से भी अहम खुलासे की संभावना है। इसके अलावा विभिन्न ठिकानों पर कोयले का काफी स्टॉक मिला है। इसकी जांच के लिए बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआइएल एवं सेल भिलाई से विशेषज्ञ को बुलाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / वंदना/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।