हमें नाली और पीसीसी रोड की मानसिकता से निकलना होगा : अर्जुन मुंडा

हमें नाली और पीसीसी रोड की मानसिकता से निकलना होगा : अर्जुन मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
हमें नाली और पीसीसी रोड की मानसिकता से निकलना होगा : अर्जुन मुंडा


खूंटी, 20 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और जनजातीय मामलों तथा केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमें नाली और पीसीसी रोड की मानसिकता से निकलना होगा। यह लोकसभा चुनाव है, जो देश का भविष्य निर्धारित करेगा। इसलिए लोगों को राष्ट्र हित में सोचकर मतदान करना चाहिए। अर्जुन मुंडा शनिवार को मरचा गांव में आयोजित सरहुल महोत्सव में शामिल होने के बाद खूंटी लौटने के क्रम में तोरपा स्थित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ चाय पे चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आपको बताना होगा कि केंद्र सरकार से आप किस तरह की योजना चाहते हैं। ऐसी योजनाओं की मांग करें, जिससे क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को शिकायत रहती है कि अर्जुन मुंडा गांवों में नहीं जाते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खूंटी संसदीय क्षेत्र में पांच हजार से अधिक गांव हैं। ऐसे में सभी गांवों में जाना संभव नहीं है। वैसे जनता जब भी उन्हें बुलाती है, वे वहां पहुंचने का प्रयास करते हैं। मौके पर भाजपा के विधानसभा संयोजक अरूणचंद्र गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जयसवाल, विनोद भगत, शशांक राय, नीरज जयसवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story