राजमहल क्षेत्र में द्विपक्षीय सुरक्षा निरीक्षण किया गया

WhatsApp Channel Join Now
राजमहल क्षेत्र में द्विपक्षीय सुरक्षा निरीक्षण किया गया


गोड्डा, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले में कार्यरत राजमहल परियोजना के आवासीय कॉलोनी स्थित राजमहल हाउस में बुधवार को राजमहल क्षेत्र स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा निरीक्षण संपन्न हुआ। इस निरीक्षण में मुख्यालय स्तर से आई निरीक्षण टीम और कारपोरेट सदस्यों का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए.एन. नायक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

निरीक्षण के दौरान परियोजना को आईएसओ सर्टिफिकेशन प्रदान करने वाली संस्था के सदस्य और विभिन्न सुरक्षा निरीक्षण टीमों के सुझावों को गंभीरता से लागू करने का संकल्प महाप्रबंधक ने जताया। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देने और आवश्यक निर्देशों का पालन करने पर विशेष जोर दिया।

इस कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (सुरक्षा), आईएसओ प्रतिनिधि और सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही। निरीक्षण टीम ने खान निरीक्षण, वीटीसी और पीएमई का भी निरीक्षण किया। जी.एम. (सुरक्षा) और कॉर्पोरेट सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों ने शून्य हानि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वैधानिक सुरक्षा मापदंडों का पालन करने की महत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर राजमल क्षेत्र के सभी सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story