खूंटी में कार ने बाइक को मारी टक्कर, आईआरबी जवान की मौत
खूंटी, 15 जून (हि.स.)। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तोरपा-कर्रा मुख्य पथ के बाला डुमारी गांव के समीप शनिवार को कार और मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ऑस्कर हेमरोम (36) के रूप में की गई। वह तोरपा थाना के बारकुली रायटोली का रहने वाला था और इंडिया रिजर्व बटालियन धुर्वा में पदस्थापित था।
जानकारी के अनुसार ऑस्कर हेमरोम बारकुली राय टोली स्थित घर से मोटरसाइकिल (जेएच01 बीके 5738) से रांची जा रहा था। इसी दौरान बाला डुमारी गांव के पास तेज गति आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। इससे ऑस्कर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जरियागढ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।