गुमटी में बेचा जा रहा था नशीला इंजेक्शन, तस्कर गिरफ्तार
रामगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ शहर के एनएच 23 पर नशीले इंजेक्शन का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है। पुलिस ने एक ऐसे ही नशीले इंजेक्शन के तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय कुमार ने शनिवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कैथा शिव मंदिर तालाब के आसपास कुछ युवकों के द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री की जा रही है। उनके निर्देश पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और प्रभारी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने छापेमारी की। इस दौरान वहां एक गुमटी से 26 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। इस दौरान तस्कर भवानी सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान भवानी सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा उन्हें यह नशीला इंजेक्शन बेचने के लिए दिया जाता था। जिसे गुमटी मालिक और उसके द्वारा बेचा जाता था। इस मामले में भवानी सिंह के अलावा तीन अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
औषधि निरीक्षक ने की जांच, बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिल सकती यह दवा
रामगढ़ पुलिस ने बरामद किए गए नशीले इंजेक्शन की जांच औषधि निरीक्षक से करवाई। जांच के बाद पता चला कि वह दवा शेड्यूल एच-1 प्रवृत्ति का है। जिसे बिना चिकित्सकीय सलाह और बिना प्रिस्क्रिप्शन के बेचा नहीं जा सकता है। पुलिस द्वारा जप्त किया गया पेंटाजोसिन इंजेक्शन और पेंटाजोसिन लोकटेड इंजेक्शन मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक है। इसकी बिक्री के लिए भी लाइसेंस होना बेहद आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।