एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून को मनाएगा

WhatsApp Channel Join Now
एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून को मनाएगा


रांची, 24 जून (हि.स.)। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता सह हिन्दी साहित्य भारती के उपाध्यक्ष संजय सर्राफ ने मंगलवार को कहा कि आगामी 26 जून को अंतरराष्ट्रीय

नशा निरोधक दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दिवस नशे की लत और ड्रग्स तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज और व्यवस्था के लिए संकट है। इसलिए समाज से हर तरह के नशे की उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है।

सर्राफ ने नशा मुक्त समाज के लिए शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास केंद्रों को बढ़ावा देने की जरूरत बताई और युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story