खेलकूद प्रतियोगिता में एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची बना ओवर ऑल चौंपियन
-बेस्ट मेल एथलीट रामचंद्र और बेस्ट फीमेल एथलीट ममता
खूंटी, 17 दिसंबर (हि.स.)। बिरसा कॉलेज खूंटी में रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची ओवरऑल चौंपियन बना। प्रतियोगिता में बेस्ट मेल और बेस्ट फीमेल एथलीट का खिताब राम लखन सिंह यादव कॉलेज रांची के रामचंद्र सांगा और ममता कुमारी को मिला।
अंतिम दिन रविवार को पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रदीप कुमार को प्रथम, केओ कॉलेज गुमला के आशीष कुजूर को द्वितीय और बीएस कॉलेज लोहरदगा के दिनेश तूरी को तृतीय स्थान मिला। महिला वर्ग की 800 मीटर दौड़ में केओ कॉलेज गुमला की चंद्रमणि उरांव को प्रथम, बिरसा कॉलेज खूंटी की हीरा सांगा को द्वितीय और बीएस कॉलेज लोहरदगा की सुराखी कुमारी को तृतीय स्थान मिला। महिला वर्ग की 4400 रिले दौड़ में एसएस मेमोरियल कॉलेज को प्रथम, केओ कॉलेज गुमला को द्वितीय और बीएस कॉलेज लोहरदगा को तृतीय स्थान मिला। पुरुष वर्ग की 4400 पुरुष रिले दौड़ में एसएस मेमोरियल कॉलेज प्रथम, केओ कॉलेज गुमला द्वितीय एवं राम लखन सिंह यादव कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।
ट्रिपल जंप पुरुष में प्रथम एवं द्वितीय स्थान एसएस मेमोरियल कॉलेज के विशाल कुमार व बिराज तिग्गा को मिला, जबकि तृतीय स्थान पर राम लखन सिंह यादव कॉलेज के आशीष कुमार महतो रहे। ट्रिपल जंप महिला में प्रथम एवं द्वितीय स्थान एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्रेमलता केरकेट्टा एवं नीलम कुमारी को मिला। तृतीय स्थान संत जेवियर्य कॉलेज की प्रिया टेटे को मिला।
पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में एसएस मेमोरियल कॉलेज के अंशु कुमार सिंह को प्रथम, आरएलएसवाई कॉलेज के मुकेश कुमार को द्वितीय और संत जेवियर्य कॉलेज के इपिल एंजेल हेमब्रॉम को तृतीय स्थान मिला। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आकांक्षा कुमारी को प्रथम, बिरसा कॉलेज की अलका टोपनो को द्वितीय और योगदा सत्संग कॉलेज की अंजली कुमारी को तृतीय स्थान मिला। डिस्कस थ्रो पुरुष में एसएस मेमोरियल कॉलेज के संजू खलको को प्रथम स्थान। संत जेवियर्य कॉलेज के सन्नी कुमार चौहान को द्वितीय और केओ कॉलेज गुमला के उपेंद्र टोप्पो को तृतीय स्थान मिला।
डिस्कस थ्रो महिला में एसएस मेमोरियल कॉलेज की सुनैना उरांव को प्रथम, बीएस कॉलेज लोहरदगा की नीमा कुमारी को द्वितीय और संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज की राधिका कुमारी को तृतीय स्थान मिला। लॉन्ग जंप में प्रथम वह द्वितीय स्थान एसएस मेमोरियल कॉलेज के संजीव खलको एवं सूरज पासवान और तृतीय स्थान केओ कॉलेज गुमला के साहिल खान को मिला। लॉन्ग जंप महिला में प्रथम व द्वितीय स्थान एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्रेमलता केरकेट्टा व हुस्न आरा प्रवीण तथा तृतीय स्थान बिरसा कॉलेज के अलका टोपनो को मिला। प्रतियोगिता के समापन समारोह में रांची विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा रांची विश्वविद्यालय के डीएसडबल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू और विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 94 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार उपस्थित थे। उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शामिल बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।