सेवा कार्यों के लिए इनरव्हील क्लब को किया गया सम्मानित
रामगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। शहर के विकास नगर स्थित गौशाला परिसर में सोमवार को विशेष कार्यक्रम के तहत इनरव्हील क्लब को गौशाला के प्रति उनके निरंतर सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गौशाला प्रबंधन समिति ने क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब सदैव समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहा है और गौसेवा में उनका योगदान अनुकरणीय है। कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से गौशाला को आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई। कार्यक्ररममें कहा गया कि जो गौ मााता दूध नहीं देती है, उनके चारे, चिकित्सा और देखभाल में सहायता मिल सकेगी। क्लब की सदस्याें ने गौ सेवा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे भविष्य में भी गौ संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेंगी।
मौके पर रेणु मेवाड़, जनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, नीरु साहनी, शर्मिष्ठा दत्ता, अनुराधा श्रॉफ, राजिंदर बुढ़वाल, नम्रता जैन, मनबीर कौर, जसमीत कौर, जसबिंदर होरा, दीपा वडेरा, मधु अग्रवाल, हरमीत कौर, पिंकी बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

