तपकरा में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

तपकरा में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
तपकरा में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन


खूंटी, 5 मई (हि.स.)।तोरपा प्रखंड के तपकरा में रविवार को कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता, दयामनी बारला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के खूंटी लोकाभा को आर्डिनेटर वैभव शुक्ला और सुमैर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर दयामनी बारला ने लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेने की अपील कार्यकर्ताओं से की। मौके पर जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष तैयब अंसारी, इमरान खान, पवन साहू, अख्तरी अहमद, नमन तोपनो, सलीम तोपनो आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस के खूंटी जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने रविवार को अड़की प्रखंड की नौढी पंचायत के कुजीयाम्बा ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों और पार्टी के शीर्ष नेताओं की कुर्बानियों की जानकारी दी और और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कालीचरण मुण्डा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। मौके पर ग्राम प्रधान गोपाल पुरान ,जिला सचिव संजय साहू, जिला उपाध्यक्ष तिब्रनाथ सिंह मुंडा, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, अनमोल होरो, गणेश पुराण, गाजी महली, सतोष पुराण,प्रहलाद पुराण, जगदीश मुण्डा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story