इंडियन बैंक लूटकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, गए जेल
दुमका, 10 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस हंसडीहा के इंडियन बैंक डकैती लूटपाट मामले में अंतरराज्जीय गिरोह के दो अपराधी को गिरफ्तार करने सफल रही। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव एवं देवघर जिला के सदर नगर थाना के बम्पास टाउन घनगौर निवासीरंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना है।
मामले का उद्भेदन एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने करते हुए बताया कि बीते दिन हँसडीहा थाना क्षेत्र के हँसडीहा देवधर मुख्य मार्ग में पगवारा स्थित सड़क के किनारे इंडियन बैंक शाखा हँसडीहा में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर कुल-18,96,565 रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त काण्ड का उद्भेदन के लिए एसडीपीओ, जरमुण्डी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच में जुट गई थी। एसआईटी टीम ने तकनीकि अनुसंधान के दौरान इंडियन बैंक शाखा हँसडीहा में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मियों को धर दबोचने में सफल रही। घटना को लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपराध स्वीकारा। गिरफ्तार अपराधियों से सहयोगी अपराधकर्मियों का संलिप्तता बताया। जिसकी गिरफ्तार के लिए छापामारी की जा रही है। अपराधियों के पास से पुलिस तीन मोबाईल और लूटा गया राशि 13,300 रूपया जप्त की। टीम में एसडीपीओ, जरमुंडी अमित कुमार कच्छप, जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानन्द मण्डल, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचन्द आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।