सांसदों के निलंबन पर 22 को खूंटी में विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन

सांसदों के निलंबन पर 22 को खूंटी में विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन
WhatsApp Channel Join Now
सांसदों के निलंबन पर 22 को खूंटी में विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन


खूंटी, 21 दिसंबर (हि.स.)। संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के जुड़े राजनीतिक दल शुक्रवार को खूंटी में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस आशय का निर्णय गठबंधन के नेताओं की डाक बंगला परिसर खूंटी में गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि संसद से निलंबित किए गए 142 से अधिक सांसदों के मामले पर इंडिया गठबंधन द्वारा शुक्रवार को देशभर में आयोजित विरोध प्रदर्शन के तहत जिला मुख्यालय खूंटी में भी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, झामुमो जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद, कांग्रेस की ओर से पीटर मुंडू, नईमुद्दीन खांन, जोवास होरो, मकसूद अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story