हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन


हजारीबाग, 11 मार्च (हि.स.)। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग में डीएमएफटी मद से तैयार मॉड्यूलर ओटी का आज विधिवत उद्घाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला, उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर मौजूद बरही विधायक ने जिला प्रशासन को ऐसे ही नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को भी मरीजों के बेहतर देखभाल के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि 62.13 लाख रुपये की लागत से बने आधुनिक मॉड्यूलर ओटी के अधिष्ठापन से अब हड्डी रोग संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, मेडिकल अधीक्षक, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश व ज्योति सिन्हा मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story