जिलास्तरीय रसोइया के कुकिंग कम्पटीशन में शीला प्रथम और लक्ष्मी रही दूसरे स्थान पर

WhatsApp Channel Join Now
जिलास्तरीय रसोइया के कुकिंग कम्पटीशन में शीला प्रथम और लक्ष्मी रही दूसरे स्थान पर


रांची, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यालय, रांची सह जिला पीएम पोषण योजना कोषांग के तत्वावधान में शुक्रवार को अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जिला विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिलास्तरीय रसोइया सह सहायिकाओं का कुकिंग कम्पटीशन आयोजित हुआl

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीलम आइलीन टोप्पो क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल थीं। वहीं विशिष्ट अतिथि सह जूरी सदस्य के रूप में विनय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी और मुख्य आयोजक के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज उपस्थित थेl जूरी के अन्यथ सदस्यों में पंकज कुमार एडीपीआरओ, रांची, विजेता स्वास्थ्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

वहीं बाल संसद के सदस्य जिला स्कूल और जीएमएस चडरी के निर्णय पर जिला स्तर पर 20 प्रखंडों से कुल विद्यालयों के प्रतिभागियों की टीम की प्रस्तुतियों को विभिन्न मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया।

पांच हजार रुपये और ट्रॉफी देकर किया गया सम्‍मानित

कम्पटीशन में प्रथम और द्वितीय स्थान के विजेताओं का चयन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गयाl

विजेता कुक को पांच हजार और उप विजेता कुक को 2500 रुपये का पारितोषिक राशि देकर सम्माोनित किया गया। साथ ही इस अवसर पर उन्हें विजयी ट्रॉफी भी दी गई।

कुकिंग कम्पटीशन में प्रतिभागियों का मूल्यांकन मोटे अनाज का एमडीएम में सदुपयोग, पोषण निर्माण में नवाचार और स्वच्छता जैसे मानकों के आधार पर किया गयाl

वहीं 12 दिसंबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिले से शुक्रवार को चयनित हुए सर्वश्रेष्ठ रसोइया कुकिंग कम्पटीशन में रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उल्लेीखनीय है कि विगत वर्ष का स्टेट चैंपियन रांची जिला ही रहा है।

वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन में अशोक प्रसाद सिंह, संजय झा, प्रीति मिश्रा, संजय पवार, प्रकाश उरांव और डीएसई कार्यालय के अन्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है।

विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर कांके की संत मारिया मध्य विद्यालय की शीला बारला और द्वितीय स्थाान पर

राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सुकुरहुट्टू की लक्ष्मी देवी रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story