चुनावी भागीदारी बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त

चुनावी भागीदारी बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
चुनावी भागीदारी बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त


हजारीबाग, 2 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में आमजनों की चुनावी भागीदारी बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका। यह बात उपायुक्त ने आज सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मीडिया के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार से इसके सकारात्मक परिणाम देखे जा सकते है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे मतदान करने नहीं जाते हैं। इसके लिए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को घर-घर भेजकर सभी मतदाताओं के पास पहचान पत्र उपलब्ध है या नहीं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही जिनके पास इपिक कार्ड उपलब्ध नहीं उनका नया रिप्लेसमेंट एपिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब भी जारी है।

उपायुक्त ने बताया कि चार मार्च को सोशल मीडिया में हैस्टैग अभियान का आयोजन होगा। जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील है कि वह अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन Voter Helpline App या वोटर्स ServicePortal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लेंगे कि उनका नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या कोई त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि के लिए आवेदन संबंधित बीएलओ अभियान दिवस को अपने मतदान केंद्र पर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के साथ उपस्थित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story