पतरातू में चल रहा था बालू का अवैध कारोबार, सात ट्रैक्टर जब्त

WhatsApp Channel Join Now
पतरातू में चल रहा था बालू का अवैध कारोबार, सात ट्रैक्टर जब्त


पतरातू में चल रहा था बालू का अवैध कारोबार, सात ट्रैक्टर जब्त


रामगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पतरातू क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार चल रहा था। रामगढ़ एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने छापेमारी कर सात ट्रैक्टर पकड़े हैं, जिसमें 700 सीएफटी बालू भी लदा हुआ था।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि पतरातू क्षेत्र के जयनगर में नलकारी नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन करने के बाद उन्होंने का छापामारी करने का निर्देश दिया। 18 और 19 अक्टूबर को लगातार तिलैयाटांड तीनमुहन के पास पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध कारोबार में संलिप्त लोग अपना ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। इस दौरान सात ट्रैक्टर पुलिस ने जप्त किए हैं। सभी ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। उनके रंग के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story