हजारीबाग में अवैध होर्डिंग्स को हटाया, लाइसेंस की हुई जांच
हजारीबाग, 12 मार्च (हि.स.)। नगर निगम की टीम ने मटवारी चौक से एके इंटरनेशनल तक विभिन्न स्थानों पर लगाये गए अवैध होर्डिंग्स हटाया। इसमें एलआईसी गेट, शिव शक्ति मेडिकल, सनराइज, टाइड, एसएन फास्ट फ़ूड, पैराडाइस, महाराजा जी, ओम शांति जनरल स्टोर, अरुण आइस क्रीम, कैप्चर मूवमेंट, न्यू यूनिक फैशन के होर्डिंग हटाया गया।
कुछ होर्डिंग जैसे कैप्चर मूमेंट, यूनीक फैशन, महाराजा, मा ऑप्टिकल, एसएन चाइनीज, उदय डिजिटल स्टूडियो, सिमरन मेकअप, एक्साइड ने भुगतान कर होर्डिंग को वैध कराया गया, जिससे करीब 30,000 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही वहां ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की जांच की गई।
अभियान के दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय, नगर प्रबंधक फरहत अनिसी, सहायक धर्मेन्द्र राय, रितिका के शेखर आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।