सरायकेला में जंगल के बीच चल रही अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

WhatsApp Channel Join Now
सरायकेला में जंगल के बीच चल रही अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़


सरायकेला, 4 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष के मद्देनज़र जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गम्हरिया क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के आदेश और उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार तिवारी के निर्देशन में गुरुवार को गंजिया बैराज के पास जंगलों में बने एक अस्थायी ढांचे पर छापेमारी की गई, जहां अवैध विदेशी शराब तैयार की जा रही थी।

ज्योति भट्ठा के समीप स्थित इस स्थल पर बनी फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में स्पिरिट, रंगीन तैयार तरल, विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें, ढक्कन, कॉर्क, नकली लेबल, आसंजक पदार्थ और स्वाद–रंग के लिए प्रयुक्त कैरामेल बरामद किए गए। इसके अलावा मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिज़र्व, रॉयल चैलेंज और आइकॉनिक जैसे ब्रांडों की बनी-बनाई बोतलें भी पेटियों में भरी मिलीं।

कार्रवाई के दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग ने लगभग 200 लीटर स्पिरिट, 50 लीटर अवैध विदेशी शराब और 2 लीटर कैरामेल जब्त किया। साथ ही भारी संख्या में खाली बोतलें, ढक्कन, कॉर्क और नकली लेबल भी कब्जे में लिए गए।

अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। पूरे मामले में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story