अवैध ई-टिकट कारोबार का खुलासा, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अवैध ई-टिकट कारोबार का खुलासा, एक गिरफ्तार


रांची, 14 जून (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध ई-टिकट का खुलासा करते हुए गुमला के घाघरा निवासी दीपक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 5100 रुपये का दो रेलवे टिकट बरामद हुआ।

निरीक्षक अरविंद कुमार ने शनिवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ लगातार सतर्क एवं सक्रिय है। इसी क्रम में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत अवैध ऑनलाइन टिकट दलाली की सूचना पर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा और रांची की अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने निरीक्षक लाल बहादुर के नेतृत्व में चलाया।

स्थानीय थाना घाघरा की सहायता से दीपक मोबाइल दुकान पर की गई छापेमारी के दौरान दुकान में एक महिला और एक पुरुष मिले। पूछताछ में महिला ने अपना नाम पिंकी देवी, पति दीपक कुमार गुप्ता बताया जबकि पुरुष की पहचान दीपक कुमार गुप्ता के रूप में हुई। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति दीपक कुमार गुप्ता आईआरसीटीसी की व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे ई-टिकट खरीदने और बेचने का अवैध कारोबार करता है। पूछताछ में आरोपित दीपक ने स्वीकार किया कि वह फर्जी और डिस्पोजेबल यूजर आईडी का उपयोग कर अतिरिक्त 200-250 रुपये में टिकट बुक करता है। अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट खरीदने और बेचने के जुर्म में आरोपित दीपक कुमार गुप्ता को रेलवे अधिनियम की धारा 179(2) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। ----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story