खूंटी में बालू का अवैध परिवहन करते छह टैक्टर जब्त

खूंटी में बालू का अवैध परिवहन करते छह टैक्टर जब्त
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में बालू का अवैध परिवहन करते छह टैक्टर जब्त


खूंटी, 22 मई (हि.स.)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक और जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में खूंटी थाना पुलिस द्वारा बुधवार को खूंटी थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी के दौरान चुकरू मोड़ मोड रेमता डैम के पास बालू खनिज परिवहन करते छह ट्रैक्टरों को बालू सहित जब्त किया गया। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अग्रतार विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। सीडीपीओ वरूण रजक ने बताया की जब सभी ट्रैक्टरों पर 100-100 घन फीट अवैध बालू लदा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story