अवैध कीमती लकड़ियों से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)। वन प्रमंडल पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित वनकर्मियों की गश्ती टीम ने बुधवार को अवैध कीमती लकड़ियों से लदा एक ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
वन कर्मियों ने गोवा-बारूडीह पथ पर बारूडीह गांव के समीप पुलिया के पास अवैध लकड़ियों से लदे ट्रक (जेएच 09 सी 9556) को बुधवार तड़के पीछा कर पकड़ लिया। ट्रक में 78 पीस कीमती सखुआ लकड़ी के बोटे लदे थे, जिसे ट्रक सहित जब्त कर वन प्रमंडल कार्यालय खूंटी लाया गया। मौके पर ट्रक के चालक सागर बोदरा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि ट्रक पर सवार दो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ी गई लकड़ियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। यह जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।