खूंटी के कर्रा में बालू का अवैध परिवहन करते पांच वाहन जब्त
खूंटी, 27 मई (हि.स.)। उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान और जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह के नेतृत्व में जांच दल ने रविवार की देर रात कर्रा प्रखंड के पदमपुर, छाता और अन्य स्थलों में छपेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू खनिज परिवहन करते पांच वाहनों को जब्त किया।
जिला प्रशासन ने आज बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को जब्त किया गया। वाहन मालिकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।