बालू का अवैध परिवहन करते कर्रा में छह हाइवा वाहन जब्त
खूंटी, 1 जून (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के आदेश के आलोक में जिले में अवैध रूप से बालू के उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी खूंटी राम नरेश सिंह द्वारा शनिवार को तड़के साढ़े तीन बजे छापामारी कर कर्रा थाना क्षेत्र के तोरपा-कर्रा मार्ग पर पोढ़ा ग्राम के समीप अवैध बालू लदे छह हाइवा वाहनों को बालू सहित जब्त कर सुरक्षित अभिरक्षण में कर्रा थाना परिसर में रखा गया है।
वाहनों पर लदा 3,600 घनफीट अवैध बालू को भी जब्त कर लिया गया। जिला खनन पदाधिकारी खूंटी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तोरपा थानान्तर्गत विभिन्न स्थलों कोटेंगसेरा, ऐरमेरे और गिडुम की कारो नदी से बालू का अवैध उठाव कर हाइवा के माध्यम से अवैध बालू को कर्रा होते हुए रांची ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कर्रा थाना के अवर निरीक्षक भारत भूषण पटेल और पुलिस बल के साथ कर्रा क्षेत्र में छापामारी कर उक्त वाहनों पर लदा 3600 फनफीट बालू को जब्त किया गया।
बालू के अवैध उत्खनन से कई नदियों का अस्तित्व खतरे में
प्रशासन के लगातार प्रयास के बाद भी तोरपा, कर्रा आदि इलाकों में बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों पर भरोसा करें, तो हर दिन सिर्फ तोरपा क्षेत्र से दर्जनों हाइवा वाहन में बालू की तस्करी होती है। सुबह से शाम तोरपा थाना क्षेत्र की कारो, छात सहित अन्य नदियों से हाइवा और ट्रैक्टर से बालू का अवैध उत्खनन करते देखा जा सकता है। बालू के अवैज्ञानिक अज्ञैर अंधाधुंध उत्खनन से कई नदियों का अस्थ्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। बालू की तस्करी के संबंध में ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें स्थानीय पुलिस का बालू तस्करों को वरदहस्त प्राप्त है। यही कारण है कि जब जिला स्तर के अधिकारी कार्रवाई करते हैं, तभी बालू लदे वाहन पकड़े जाते हैं। स्थानीय स्तर पर नत पुलिस कार्रवाई करती है और न ही अंचल कार्यालय।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।