राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई सुविधा पोर्टल और वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी
खूंटी, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के निमित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए समाहरणालय के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सुविधा पोर्टल का उपयोग करने के तरीके एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग कर किस तरह नामांकन प्रपत्र, शपथ पत्र को अपलोड किया जा सकता है। इसकी विस्तार से जानकारी दी गई।
चुनाव के दौरान विभिन्न तरह की अनुमति प्राप्त करने के लिए सुविधा पोर्टल की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। साथ ही चुनाव कार्यों के लिए सुविधा पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गई। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम के कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।