सुरक्षा के पुख्ता है इंतजाम, भयमुक्त वातावरण में करें मतदानः आईजी

सुरक्षा के पुख्ता है इंतजाम, भयमुक्त वातावरण में करें मतदानः आईजी
WhatsApp Channel Join Now
सुरक्षा के पुख्ता है इंतजाम, भयमुक्त वातावरण में करें मतदानः आईजी


दुमका, 20 मई (हि.स.)।संथाल परगना प्रमंडल के सभी तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा और राजमहल में एक जून को मतदान की तिथि तय है। प्रमंडल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना निर्वाचन आयोग के समक्ष एक कठिन चुनौती है। खासकर दुमका और गोड्डा जिला का कुछ प्रखंड कुछ वर्ष पूर्व तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता था। वैसे तो वर्ष 2019 का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ था।

इसी कड़ी में दुमका समाहरणालय स्थित एसपी सभाकक्ष में आईजी ए विजया लक्ष्मी की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमंडल के सभी 6 जिलों के एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। आईजी ए बिजया लक्ष्मी ने सभी 6 जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दी। तीनों लोकसभा क्षेत्र दुमका, राजमहल और गोड्डा में बूथों पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती, कर्मी को बूथ तक ले जाने की व्यवस्था, आवासन और मूलभूत सुविधा पर चर्चा की गई। हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन प्राथमिकता में शामिल है। इस अवसर पर आईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। ताकि लोग भयमुक्त वातावरण में घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story