ओबीसी कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सभी समुदाय के लोग
खूंटी, 1 अप्रैल (हि.स.)। ओबीसी कांग्रेस कमेटी खूंटी के तत्वावधान में सोमवार को कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर गांव में इफ्तार पार्टी का आयोनजन किया गया। मौके पर मुस्लिमों के अलावा दूसे समुदाय के लोगों ने भी इफ्तार पार्टी में शिरकत की।
मौके पर ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सोनू इमरान, झामुमो नेता राहुल केसरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव कैसर खान, भोला खान, राजा हाशमी, सदर कलीम खान, सज्जाद खान, यासीन खान सहित काफी संख्या में लोग लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।