युवा भागीदार बनता है तो तेजी से आगे बढता है देश : सेठ

WhatsApp Channel Join Now
युवा भागीदार बनता है तो तेजी से आगे बढता है देश : सेठ


रांची, 26 अप्रैल (हि.स.)।

युवा की नई उड़ान के तहत आयोजित रोजगार मेला में शनिवार को रांची के सीसीएल स्थित सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 171 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इन युवाओं को जिन क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र दिया गया उसमें केंद्र सरकार के जीएसटी, सेंट्रल एक्साइज, बैंक, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पोत, रेलवे, जल आयोग, सीएससी, पीसीआई शामिल है।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने सभी नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त युवाओं पर अब देश की आर्थिक मजबूती की जिम्मेिवारी है। उन्होंने कहा कि जब युवा देश निर्माण में भागीदार बनता है तो राष्ट्र तेजी से आगे बढता है। उन्होंने सभी नवनियुक्त युवाओं से राष्ट्र प्रथम के भाव से काम करने की बात कही। सेठ ने कहा आप सभी युवा भारत के धरोहर हैं। आप सभी भारत के 2047 के विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं।

जनता से किया किए वादे पूरा कर रहे प्रधानमंत्री

संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे देश की जनता से किया किए सभी पूर्ण कर रहे हैंl अभी तक 10 लाख 96 हजार 42 लोगों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। इनमें 28 प्रतिशत सिर्फ महिलाएं हैं। साथ ही रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। मेक इन इंडिया यंग क्रिएट्स को भी बढ़ावा मिल रहा है। हमारे देश की बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के चरित्र को आगे बढ़ते हुए बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 51 हजार युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सेवा के लिए नियुक्ति पत्र दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story