पर्यावरण संतुलित रखना है तो हर व्यक्ति को लगाना होगा पेड़ :मनोज

WhatsApp Channel Join Now
पर्यावरण संतुलित रखना है तो हर व्यक्ति को लगाना होगा पेड़ :मनोज


रामगढ़, 5 जून (हि.स.)। प्रधान डाकघर रामगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर के डाकपाल मनोज कुमार ने डाकघर परिसर में पौधा लगाते हुए कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी का कर्तव्य है कि अपने अपने घरों के आसपास, कार्यालय परिसर में एक पेड़ हर एक को लगाना चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा।

डाक सहायक रविशंकर राय ने कहा कि एक पेड़ लगाए सौ जान बचाएं। आज पूरा विश्व पर्यावरण को बचाने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकपूर कुमार, दीपक कुमार पटेल, चंदन कुमार, अरुण कुमार, आकाश कुमार, प्रकाश कुमार प्रजापति संजय कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story