जाम लगा तो संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी और ट्रैफिक थाना प्रभारी दोनों होंगे जिम्मेदार: आईजी

WhatsApp Channel Join Now
जाम लगा तो संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी और ट्रैफिक थाना प्रभारी दोनों होंगे जिम्मेदार: आईजी


रांची 13 जून (हि.स.)। आईजी मनौज कौशिक ने शुक्रवार को रांची जिला में ट्रैफिक सुधार को लेकर डीआईजी सह एसएसपी ऑफिस में जिला के सभी पुलिस अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी ने ट्रैफिक सुधार और जाम से बचने के लिए नो पार्किंग में लगे वाहनों पर सख्ती करते हुए उन्हें जब्त करने, नौ लाख से अधिक पेंडिंग चालान की वसूली पर विशेष जोर देते हुए जनता से भी चालान जमा करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान कहा कि जाम लगा तो संबंधित थाना प्रभारी और ट्रैफिक थाना प्रभारी दोनों जिम्मेंदार होंगे।

आईजी ने जाम से बचने के लिए सुझाव और सुधार के लिए हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल टाइम में बच्चे जाम में न फंसे इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, वह टीम स्कूल टाइम में सक्रिये रहेगा। सड़क पर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम, संबंधित थाना और यातायात पुलिस के समन्वय से अभियान चलाया जायेगा। रोड में अनावश्यक कट जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है, उसे बंद किया जायेगा। रोड जाम की सूचना पहले से लोगों को देने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि जिस जगह जाम है, वहां वाहनों का अनावश्यक बोझ न पड़े। बैठक में डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story