जेएलकेएम की बनी सरकार तो भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं: जयराम
रामगढ़, 7 सितंबर (हि.स.)। जेएलकेएमके के नेता जयराम महतो ने शनिवार की शाम रामगढ़ कॉलेज परिसर में एक बार फिर जनता के बीच बदलाव का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि जेएलकेएम पार्टी यदि सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं रहेगी। साथ ही कहा कि एक मजबूत संकल्प के साथ वह आगे बढ़े हैं। झारखंड की जनता के साथ उन्होंने एक वादा किया है जिसे वे आखरी दम तक निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने भी नेता हैं वे करोड़ों की संपत्ति लूट कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। सिर्फ उनकी पार्टी ही जनता के हित में काम करने का संकल्प दोहरा रही है।
महतो ने कहा कि अब जनता को अपने हित में सोचने की आवश्यकता है। उन्हें एक ऐसा नेता चुनना चाहिए जो उनके बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं के कमाई की चिंता करे। वर्तमान सरकार छाता और साड़ी देकर लोगों को बरगला रही है। यहां गरीबों को आवास के नाम पर एक लाख दिया जा रहा है और मंत्रियों को 6 करोड़ का बंगला उपलब्ध होता है। विधायकों को दो करोड़ की कोठी मिलती है। इसके बावजूद हारने वाले विधायकों को पेंशन भी मिलता है। यदि वे सत्ता में आते हैं तो विधायकों की पेंशन व्यवस्था भी समाप्त कर दी जाएगी। जनता उन्हें एक मौका दे।
बदलाव संकल्प महासभा में जेएलकेएमके जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार महतो, पंकज महतो, द्वारिका प्रसाद, संतोष महतो, मुनीनाथ महतो, भारती कुशवाहा सहित कई लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।