गर्ल्स स्कूल में लिटरेसी डे

WhatsApp Channel Join Now
गर्ल्स स्कूल में लिटरेसी डे


रामगढ़, 11 सितंबर (हि.स.)। लड़कियां यदि शिक्षित होगी तो समाज का स्वरूप बदल जाएगा। लैंगिक असमानता को लेकर लड़कियों को हमेशा इसका दंश झेलना पड़ता है। इसी दंश को खत्म करने के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वारा सुभाष चौक स्थित गर्ल्स स्कूल में लिटरेसी-डे सेलिब्रेट किया गया।

इस मौके पर लड़कियों में पढ़ाई का महत्व शीर्षक पर एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष पिंकी पोद्दार ने कहा कि लैंगिक समानता का लाभ हर बच्चे को मिलता है। लड़कियों की शिक्षा में निवेश करने से समुदाय, देश और पूरी दुनिया बदल जाती है। शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों की कम उम्र में शादी होने की संभावना भी कम रहती है। साथ ही उनके स्वस्थ जीवन जीने की संभावना अधिक रहती है। भारत में बालिका शिक्षा का महत्व, गरीबी, लैंगिक असमानता, बाल विवाह और जनसंख्या वृद्धि जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर क्लब के सदस्यों ने चर्चा की। लड़कियों के कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए ताकि परिवार की आय में बढ़ोतरी हो और महिलाएं गरीबी चक्र को तोड़ने में अपना योगदान दे सकें।

इस मौके पर नवलजीत कौर, विनीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मेघा बगरिया, मधु बेरालिया, प्रियंका जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story