आई एम वैरिफाइड वोटर अभियान का शुभारंभ चार मार्च से : उपायुक्त

आई एम वैरिफाइड वोटर अभियान का शुभारंभ चार मार्च से : उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
आई एम वैरिफाइड वोटर अभियान का शुभारंभ चार मार्च से : उपायुक्त


खूंटी, 2 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि आई एम वैरिफाइड वोटर अभियान का शुभारंभ चार मार्च से किया जायेगा। यह अभियान तीन सप्ताह तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि यह अभियान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से चलाया जायेगर। मतदाता स्वयं अपने मतदान केंद्र में जाकर अपना नाम मतदान केंद्र में उपलब्ध मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं, इसकी जांच कर सकेंगे। यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है या अन्य ऋुटि हो, तो प्रपत्र 6 एवं 8 संबंधित बीएलओ को समर्पित करेंगे।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में नाम निर्देशन संबंधी सभी दिशा निर्देशों की चर्चा करते हुए डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस अभियान का प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्र का भवन परिर्वतन करने के संबंध में नौ मार्च को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें मतदान केन्द्र का भवन परिर्वतन करने के संबंध आवश्यक विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के दौरान बूथांे पर ही स्ट्रांग रूम का निर्माण कराया जाना है। उक्त स्ट्रांग रूम मतदान की तिथि को प्रातः पांच बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है

उपायुक्त ने बताया कि आई एम वैरिफाइड वोटर अभियान का उद्देश खूंटी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। मौके पर उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छ और पारदर्शी मतदान के लिए यहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मतदान प्रतिशत को 80 फीसदी तक पहुंचाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story