रामगढ़ में दहेज उत्पीड़न का आरोपित पति पांच साल से फरार, घर पर चिपका इश्तिहार

रामगढ़ में दहेज उत्पीड़न का आरोपित पति पांच साल से फरार, घर पर चिपका इश्तिहार
WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में दहेज उत्पीड़न का आरोपित पति पांच साल से फरार, घर पर चिपका इश्तिहार


रामगढ़, 27 जून (हि.स.)। दहेज के लिए पत्नी पर जुल्म ढ़ाने वाला इंसान पिछले पांच वर्षों से फरार है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद अभियुक्त नूर मोहम्मद के घर पर इश्तिहार चिपकाया है। अभियुक्त नूर मोहम्मद गोला थाना क्षेत्र के ग्राम डभातु टोला गेरवाटांड का रहने वाला है। उसके खिलाफ उसकी पत्नी शबाना खातून ने वर्ष 2020 में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

शबाना ने रामगढ़ महिला थाना में पति नूर मोहम्मद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उसके साथ कई बार मारपीट की घटना भी हुई है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 498 ए, 506, 34 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत 27 मई 2020 को कांड संख्या 14/20 दर्ज किया था।

मामला दर्ज होने के बाद से नूर मोहम्मद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अंततः महिला थाना ने कोर्ट से नूर मोहम्मद को हाजिर करने के लिए इश्तिहार चिपकाने की अनुमति मांगी थी। यदि नूर मोहम्मद इश्तिहार के बाद भी हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ तुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश /चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story