पति ने पत्नी की पत्थर से कूचकर की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार
खूंटी, 22 फ़रवरी (हि.स.)। मुरहू थानांतर्गत मुंडा कुंजला गांव के रतन तिड़ू नामक युवक ने मामूली विवाद में गत बुधवार की रात अपनी पत्नी बिंझिया तिड़ू (35) की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। गुरुवार सुबह घटना की सूचना मुरहू थाना की पुलिस को मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा।
इस संबंध में आरोपित के बड़े भाई महादेव तिड़ू ने बताया कि बुधवार को आरोपित रतन तिड़ू अपनी पत्नी के साथ निकटवर्ती गांव राजा कुंजला में आयोजित हड़गड़ी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद शाम में जब दोनों पति-पत्नी वापस गांव लौट रहे थे तो रास्ते में पीने खाने के दौरान संभवतः उनके बीच आपस में कुछ विवाद हो गया। पति-पत्नी के बीच हुए इस विवाद के कारण ही आरोपित उसके छोटे भाई रतन तिड़ू ने अपने घर के समीप ही गांव में अपनी पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और गांव वालों को बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई है। बाद में जब गांव वालों को सही स्थिति की जानकारी हुई तो इसकी सूचना मुरहू थाना को दी गई। इस संबंध में मुरहू थाना में आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने उसे स्वजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।