बहू को जलाने वाले पति और सास गिरफ्तार, दहेज के लिए लगाई थी आग
रामगढ़, 18 सितंबर (हि.स.)। दहेज की खातिर बहू पर अत्याचार होना आम बात हो गई है। लेकिन पुलिस भी अत्याचार करने वाले परिजनों को सलाखों के पीछे भेजने में पीछे नहीं है । रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा में ससुराल वालों के द्वारा बहू ममता कुमारी ( 26) को जलाकर मारने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पीड़िता के पिता बसंत राम ने 16 सितंबर को प्राथमिक की दर्ज कराई थी। बुधवार को रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की। आग लगने वाले पति विनोद करमाली और सास पांतो देवी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
जिंदगी और मौत से जूझ रही ममता
आग लगने के बाद ममता की हालत काफी गंभीर हो गई है । उसका शरीर लगभग 80 फ़ीसदी जल चुका है । रिम्स में भर्ती पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उसकी यह हालत महज 50 हजार के कारण हुई है। ससुराल वालों ने दहेज के रूप में 50 हजार रुपए मांगे थे। जिसे बसंत राम और उनका परिवार पूरा न कर सका। इससे पहले भी ममता को ससुराल में काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी। वर्ष 2018 में हुई शादी कुछ दिनों तक ही सुखमय रह सकी। इसके बाद विनोद ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर ममता पर जो जुल्म ढाए उसे बयां कर पाना बसंत राम और उनके परिजनों के लिए भी आसान नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।