मांगे पूरी नहीं हाेने पर आंदाेलन की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
मांगे पूरी नहीं हाेने पर आंदाेलन की चेतावनी


गाेड्डा, 27 दिसंबर (हि.स.)।

जिले के ललमटिया थाना अंतर्गत

राजमहल परियोजना अंतर्गत मोंटे कार्लो हुर्रा माइनिंग लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होने पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। यूनियन के क्षेत्रीय सचिव बिगनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हाहाजोर खेल मैदान में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि पांच जनवरी तक मांगों पर विचार नहीं हुआ तो छह जनवरी को धरना प्रदर्शन और 7 जनवरी को भूख हड़ताल की जाएगी।

यूनियन ने आरोप लगाया कि कंपनी एनआईटी-वर्क ऑर्डर के प्रावधानों का पालन नहीं कर रही है, एचपीसी रेट से भुगतान नहीं हो रहा और बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। यूनियन के अनुसार 17 दिसंबर 2025 को 13 सूत्री मांग पत्र राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक को सौंपा गया है।

मांगों में एचपीसी रेट से भुगतान, सीएमपीएफ पासबुक, बोनस-एरियर, अधिकृत आईडी कार्ड, स्वास्थ्य उपचार पुस्तिका, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा गार्ड को एचपीसी रेट तथा ऊर्जा नगर कॉलोनी से अवैध कब्जा हटाने की मांग शामिल है। यूनियन ने आंदोलन से होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी कंपनी और प्रबंधन पर तय की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

Share this story