रामगढ़ में बेची जा रही थी बच्ची, जिला प्रशासन ने सुरक्षित रूप से माता-पिता को सौंपा
रामगढ़, 1 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ में अभिभावक ने अपनी बच्ची को बेचे जाने संबंधित शिकायत पर जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं बाल कल्याण समिति द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।
इसके उपरांत बच्ची को बाल कल्याण समिति द्वारा अपने कस्टडी में लेने एवं बच्ची के अस्वस्थ होने के कारण सदर अस्पताल, रामगढ़ में इलाज कराए जाने के उपरांत शुक्रवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे सहित बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न दस्तावेजों एवं तथ्यों के अवलोकन के उपरांत बच्ची को उनके माता-पिता को सुरक्षित सौंपा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।