मानव श्रृंखला बनकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

मानव श्रृंखला बनकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
मानव श्रृंखला बनकर मतदाताओं को किया गया जागरूक


खूंटी, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार को विशेष मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी सहित बीएलओ एवं सखी मंडल की दीदियां शामिल हुईं। इसके साथ ही मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक मतदाता को उनके दायित्वों की दिशा दिखाने का लगातार प्रयास चल रहा है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सर्वाेपरि है, इसे लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की रीढ़ कहा गया है। मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग पंजीकरण कराएं और जागरूक मतदाता बनें। हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरूकता के इस महाभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार की महत्ता से अवगत कराने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर इस चुनाव में एक भी मतदाता न छूटे का संदेश प्रेषित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story