खूंटी जिले में 10 मई तक होगी होम वोटिंग
खूंटी, 04 मई (हि. स.)। होम वोटिंग कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर और पुलिस पदाधिकारी द्वारा शनिवार को चिह्नित मतदाताओं के घर पहुंचकर होम वोटिंग कराई। यहां होम वोटिंग का प्रथम चरण तन से सात मई द्वितीय चरण के लिए नौ और 10 मई तक चलेगा।
पोस्टल बैलेट अब्सेंटी वोटर सीनियर सिटीजन और अब्सेंटी वोटर पर्सन विथ डिसेबिलिटी के मतदान के लिए गठित प्रखण्डवार पेालिंग टीम पहुंची। इस दौरान मतदाता को मतदान कराने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गईं। साथ ही पूर्ण दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। पूर्व मे कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है।
बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है। यहां अपना वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। इस दौरान चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम, एक वीडियोग्राफर और पुलिस भी मौजूद रहती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।