एक चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
दुमका, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बीते दिनों जरमुण्डी एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र में घरो में चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपी तालझारी थाना क्षेत्र के लोरीघाघर गांव निवासी मिथलेश कुमार पासवान है। उक्त घटना का उद्भेदन के लिए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देशानुसार एसडीपीओ, जरमुण्डी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित किया गया। गिरफ्तार आरोपी हाजरा गिरोह का सदस्य है। एसआईटी टीम तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से चोर को पकड़ने सफल रही। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के पास से जरमुण्डी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव एवं जरमुण्डी बाजार से चोरी किया गया साड़ी, कपड़ा, स्टील का वर्तन आदि बरामद करने सफल रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।