खूंटी में वनवासी कल्याण केंद्र का होली मिलन समारोह

खूंटी में वनवासी कल्याण केंद्र का होली मिलन समारोह
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में वनवासी कल्याण केंद्र का होली मिलन समारोह


खूंटी, 17 मार्च (हि.स.)। संघ भवन में रविवार को वनवासी कल्याण केंद्र ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता विजय कश्यप ने की। प्रांत के उपाध्यक्ष सूदन मुंडा ने कहा कि यह खुशियों और उल्लास का पर्व है। हम सभी मिलकर उत्साह के साथ यह कार्यक्रम समाज में आयोजित करना चाहिए।

प्रांत के श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा ने कहा कि होली वास्तव में प्राकृतिक है। हमें प्रकृति के साथ रहकर अपनी परंपरा, प्रकृति के साथ जुड़े रहकर अपनी परंपरा को जीवित रखना है। हमारी परंपरा लोगों के रहन-सहन में दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए विचारों के साथ समाज में परिवर्तन लाने की जरूरत है।

कार्यक्रम में जयप्रकाश भगत, प्रदीप साहू, योगेश मिश्रा, लोकनाथ मुंडा, अधिवक्ता बोयर सिंह नाग, देवंती कश्यप, नौरी पूर्ति, गोरा कुमारी, साधो मुंडा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story